The Bihar government has also started gearing up to avoid the outbreak of Corona virus spread in India's neighboring countries including China. The Health Department of the Government of Bihar has issued an advisory regarding the surveillance of corona virus. However, not a single virus case has been reported in the state so far.Instructions have been issued by the Health Department to the state surveillance officers for deployment.
चीन समेत भारत के पड़ोसी देशों में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बिहार सरकार ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की निगरानी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. हालांकि प्रदेश में अभी तक एक भी किसी तरह के वायरस का केस सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य सर्विलांस अधिकारियों को तैनाती के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.